लातेहार, दिसम्बर 14 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिले में किसानों के लिए राहत भरी खबर है। 15 दिसंबर से लैंप्स के माध्यम से धान की खरीदारी शुरू की जाएगी। धान खरीद को लेकर जिला सहकारिता विभाग द्वारा जिला खाद आपूर्ति विभाग को जिले के 27 लैंप्स की सूची उपलब्ध करा दी गई है। लंबे समय से धान खरीद केंद्र शुरू होने का इंतजार कर रहे किसानों में इस घोषणा के बाद खुशी देखी जा रही है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस वर्ष 30 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 29,267 हेक्टेयर में सफलतापूर्वक धान की खेती की गई। इससे लगभग 5,26,806 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ है। हालांकि अब तक धान खरीद केंद्र शुरू नहीं होने के कारण किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 850 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। बाजार में धान की कीमत लगभग 1600 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है,...