सिमडेगा, फरवरी 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, पौधा संरक्षण विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में डीसी ने जिला सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने लैम्पस से रबी बीज उठाव एवं वितरण, उर्वरक उठाव एवं वितरण, झारखंड राज्य फसल राहत योजना का भुगतान, लैंपस वार धान अधिप्राप्ति, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा कर कार्य प्रगति की जानकारी ली। डीसी ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभुकों का वेरिफिकेशन संबंधित आवश्यक निर्देश दिये। मत्स्य विभाग की समीक्षा के क्रम में डीसी ने मत्स्य उत्पादन, वेद-व्यास आवास निर्माण, तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीणोद्धार, मत्स्य बीज उत्पादन, केज हाउस अधिष्ठापन एवं प्...