पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में धान की खरीदारी में पूर्णिया जिला में निर्धारित लक्ष्य 01 लाख 08 हजार 993 मेट्रिक टन के विरूद्ध 75,377.388 मेट्रिक टन धान धान की खरीदारी कर ल्क्ष्य से 33,615.612 मेट्रिक टन पीछे रह गया। धाान अधिप्राप्ति कार्य 01 नवंबर से 15 फरवरी तक किया गया। इसकी निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया था। जिलाधिकारी कुंदन कुमार स्वयं इसका अनुश्रवण कर रहे थे। इसके बावजूद धान अधिप्राप्राप्ति का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका । विभागीय स्तर पर पूर्णिया जिला को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 01 लाख 08 हजार 993 मेट्रिक टन धान की खरीदारी करने का लक्ष्य 15 फरवरी तक दिया गया था। जिसमें 9,427 किसानों से 75,377.388 मेट्रिक टन धान ही खरीदारी जा सका। बता दें कि पूर्णिया में 215 पैक्स एवं 09 व्यापार मंडल ने ...