उरई, नवम्बर 1 -- उरई। भारतीय किसान यूनियन व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और किसानों ने अलग-अलग मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा। बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों को सर्वे के साथ बीमा दिलाए जाने की मांग की। कुछ किसानों ने धान की खराब फसल को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को किसान नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री व डीएम के नाम मांग पत्र दिया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने बताया बेमौसम बारिश से धान की फसल बर्बाद हो चुकी है। रबी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज काउंसिल सदस्य विनय पाठक ने बताया कि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से किसानों की रबी की फसल की बुवाई मटर मसूर चना सहित इत्यादि फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी थी पानी बरसने से वह फसल पूरी तरह से...