औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- भारतीय किसान यूनियन के सदस्य अजीत कुमार पांडेय और अभय कुमार ने कहा है कि इस वर्ष किसान धान की फसल में दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर औसत उत्पादन कम हुआ है तो दूसरी ओर धान की खरीद में किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम के अंत में लगातार कई दिनों तक हुई बारिश के कारण धान की बालियों में दाने कम बने, जिससे उपज पर प्रतिकूल असर पड़ा है। वहीं सरकारी क्रय केंद्रों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का धान औने-पौने दाम पर खरीदा जा रहा है, जबकि खुले बाजार में भी धान की कीमत करीब 17 सौ रुपये प्रति क्विंटल चल रही है। सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है, बल्कि क्रय केंद्रों से जुड़े लोग कम कीमत पर सौदेबाजी कर धान की खरीद कर रहे हैं, जिससे किसानों को ...