बांका, नवम्बर 14 -- चान्दन (बांका), निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों खेतों में रौनक लौट आई है। कहीं धान की कटाई जोर-शोर से चल रही है, तो वहीं किसान गेहूं और तेलहन की बुआई में पूरी तरह व्यस्त हैं। मौसम के अनुकूल रहने और समय पर वर्षा होने से फसल की पैदावार अच्छी हुई है, जिससे किसानों के चेहरों पर संतोष और उत्साह झलक रहा है। किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल अपेक्षाकृत बेहतर रही है। अब वे नये जोश के साथ रबी फसल की तैयारी में जुट गए हैं। कृषि सलाहकार के अनुसार अधिकांश क्षेत्रों में गेहूं और सरसों की बुआई अंतिम चरण में है। कृषि पदाधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि समय पर बीज वितरण और उर्वरक की उपलब्धता से रबी फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है। गांवों के खेतों में अब ट्रैक्टरों की आवाज और किसानों की चहल-पहल से पूरा माह...