जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- लगभग पच्चीस फीसदी खेतों में अभी भी लगी है धान की फसल देर से बुवाई होने पर उपज प्रभावित होने से किसान चिंतित हुलासगंज, निज संवाददाता खेतों में नमी अत्यधिक होने का दुष्परिणाम ही है कि कटाई नहीं हो पा रही है जिससे गेंहू की बुवाई पर ग्रहण लग गया है। गेंहू के अधिक उपज देने वाले प्रभेदों की बुवाई की समय लगभग समाप्त हो चुकी है। गेंहू बोने वाले खेतों में धान का फसल खेतों में नमी की अधिकता से गिर कर मिट्टी में सट गया है तथा अनाज सड़ने लगे हैं। मजदूरों की कमी के कारण मशीन से कटाई करवाने वाले किसानों के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। हार्वेस्टर गिली खेतों में चल नहीं पा रहे हैं। काफी जद्दोजहद के बाद हार्वेस्टर को लगाया जाता है लेकिन धंसने के कारण धान की कटाई संभव नहीं हो पा रही है। दूसरे उपर से मौसम की मार ने रही सही कसर...