बस्ती, नवम्बर 20 -- बस्ती। ब्लॉक सभागार साऊंघाट में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किस्त के संबंध में किसानों को जागरुक करते हुए आनलाइन मोदी का संबोधन सुनाया। कार्यक्रम में एडीओएजी सूरज वर्मा द्वारा किसानों को फसल अवशेष न जलाएं, बल्कि इससे लाभ उठाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों का प्रबंध कर जमीन में जीवाश्म पदार्थ की मात्रा में वृद्धि कर जमीन की उर्वरता शक्ति को बनाए रखें। धान कटाई के बाद अवशेष वाले खेतों में नमी होने की स्थिति में सीधे जीरो ट्रील, सीड ड्रिल, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर मशीन से बुवाई कर सकते हैं। एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र ने रवि फसल के बुवाई के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दिया हैं। बताया कि गेहूं...