प्रयागराज, नवम्बर 7 -- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को फूलपुर स्थित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मार्केटिंग इंस्पेक्टर व धान क्रय केंद्र प्रभारियों को हिदायत दी कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। डिप्टी आरएमओ को किसानों के धान खरीद व उनके मूल्य के भुगतान में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। भुगतान समय से किसानों के खातों में करें। विपणन निरीक्षक स्वतंत्र कुमार मौजूद मिले। डीएम को बताया गया कि असमय बारिश के कारण धान की आवक अभी कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...