बदायूं, नवम्बर 22 -- ओरछी, संवाददाता। गो-सेवा आयोग के सदस्य ने आधा दर्जन गोशालाओं का निरीक्षण किया। बिसौली नगर पालिका की गोशाला सबसे ज्यादा बदहाल मिली। जिस पर आयोग के सदस्य नाराज हो गए। नगर पालिका की गोशाला में धान का भूसा खिलाया जा रहा और बीमार गोवंश पड़े थे। अव्यवस्थाएं देखकर आयोग सदस्य नाराज हो गए और जमकर नाराजगी व्यक्त की। व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को ब्लाक आसफपुर क्षेत्र के गांव ओरछी में गो सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल द्वारा जिले की गोशालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने ओरछी गोशाला को देखा, जहां सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई तथा संबंधित ग्राम प्रधान को गोशाला को स्वावलंबी बनाने को निर्देशित किया। सहभागिता योजना में गोवंशों की सहभागिता बढ़ाने जाने को संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दी...