अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बिहार का विधान सभा चुनाव धनीपुर मंडी पर भारी पड़ रहा है। पहले धान के रेट गिरे अब भाव गिर जाने से मंडी में धान की आवक कम हो गई है। पिछले दस दिनों में आवक आधी रह गई है। किसान धान का भाव बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। धान की कीमतों में पिछले दस दिनों से गिरावट चल रही है। आधे से ज्यादा मजदूर मतदान के चलत बिहार चले गए हैं। मजदूरों के जाने के बाद माल उठाने वाला कोई नहीं है। आढ़ती सिर पकड़ कर बैठे हैं। मिल वाले भी परेशान चल रहे हैं। इसके चलते धान की कीमत पर बड़ा असर पड़ा है। धान की वैरायटी 1718 का भाव 3280 रुपये प्रति कुंतल चल रहा था, जो 3155 पर आ गया है। 1692 का रेट 2980 रुपये प्रति कुंतल था, जो अब 2870 रुपये पर है। सरबती 2350 से घटकर 2275 पर आ गया है। ये सारा धान हाथ का पिटा है, जबकि इस धान की कीमत...