सोनभद्र, नवम्बर 28 -- बभनी(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवनाटोला गांव में गुरुवार की शाम को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। धान का बोझ उठाते समय उसे सर्प ने डंस लिया था। बभनी थाना क्षेत्र के देवनाटोला गांव निवासी 24 वर्षीय राम सिंह पुत्र रामधन गुरुवार को अपने खेत में धान का बोझा उठा रहा था। दिन भर बोझा उठा कर ढुलाई करता रहा। शाम के समय लगभग चार बजे वह धान का बोझ उठा रहा था कि उसी में छुपे सर्प ने डंस लिया और वह चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर लोग दौड़े तो उसने बताया। उसके भाई रघुनाथ ने अपने भाई को लेकर झाड़-फूंक कराने लगा। कुछ घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ी और देर रात उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह परिजनों ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मक्खन लाल ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदाय...