रांची, जून 29 -- कांके, प्रतिनिधि। नगड़ी के ग्रामीण रैयतों ने रविवार को रांची-पतरातू मुख्य सड़क पर मिट्टी डालकर धान का बिचड़ा लगाकर रिम्स टू बनाने के खिलाफ सरकार का विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि रिम्स टू की प्रस्तावित जमीन पर सुबह अपने-अपने खेत में धान का बिचड़ा लगाने पहुंचे थे जिसे वहां मौजूद पुलिस प्रशासन की टीम ने खेत पर जाने से ग्रामीणों को रोक दिया। इससे गुस्साए ग्रामीण रैयतों ने रांची पतरातू सड़क के किनारे मिट्टी डालकर धान का बिचड़ा लगा दिया और उसके बाद पाहन द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। ज्ञात हो कि नगड़ी मौजा की जमीन पर प्रस्तावित रिम्स टू के लिए ज्यादातर ग्रामीण रैयत अपनी जमीन देकर समर्थन कर रहे हैं। वहीं कुछ रैयत विरोध कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...