बोकारो, दिसम्बर 6 -- चास, प्रतिनिधि। चास प्रखंड मामरकुदर स्थित कोलबेंदी पैक्स से अनुदानित दर पर मिले धान बीज सही नही मिलने की शिकायत प्रखंड के अधिकांश किसानों ने किया है। मामलें पर कांड्रा निवासी राजदेव माहथा ने बताया कि मामरकुदर पैक्स से धान बीज लेकर खेतों में लगाया था। लेकिन खेतों में धान का बाली सही से नही निकला है। जिससे भारी क्षति होने की अशंका है। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसानों को इससे भारी क्षति होने से भी इंकार नही किया जा सकता है। बीज के कारण लगभग एक लाख रुपया का भारी क्षति हुआ है। वही खेतों में लगे फसलों को जानवर क्षति पहुंचा रहे है। झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन से क्षति के मुआवजा की मांग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...