भभुआ, अप्रैल 20 -- पेज तीन की खबर धान का पैसा मांगने पर पिता व पुत्र को मारपीट कर किया घायल धायल पिता व पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया गया ,पुलिस कर रही कार्रवाई भभुआ ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पूरब पोखरा के पास धान का पैसा मांगने गए पिता व पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना रविवार को 1:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल सोनहन थाना क्षेत्र के पनगईया गांव निवासी स्व. रामजग बिंद के पुत्र राजवंश बिंद तथा उनका पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। जहां घायलों ने बताया कि हम जनवरी माह में अपना धान भभुआ के एक गला व्यवसाई को बेचा था। जहां पैसा मांग रहा था, तो नहीं दिया दे रहा था। वही आज पैसा मांगने गया तो 10 लोगों ने बॉस से मारपीट कर गंभीर रूप से पिता व पुत्र को घायल कर दिया ...