बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। धान का पुआल लादते समय बैलगाड़ी से नीचे गिरकर घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुनार गांव का है। यहां के रहने वाले 28 वर्षीय शिवकुमार पुत्र वीरपाल सिंह मंगलवार 11 नवंबर को खेत पर धान का पुआल बैलगाड़ी पर लाद रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बैलगाड़ी से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सैफई में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवारजन शव लेकर गांव लौटे और पुलिस को सूचना दी। पुलि...