लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय,हि प्र। तेतरहट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव में शनिवार को धान का पुंज लगाने के विवाद में किसान को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान नोनगढ़ गांव निवासी स्व राम साह के 56 वर्षीय पुत्र नरेश साह के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने खेत में धान का पुंज लग रहे थे। आरोपी ने उनके ऊपर पत्थर फेंक दिया। पत्थर फेंकने का वजह पूछा तो पूरे परिवार के साथ मिलकर उन्हें अकेला पाकर बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने बताया कि इलाज के बाद पीड़ित की स्थिति सामान्य है। जबकि पीड़ित ने इलाज के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...