आरा, नवम्बर 18 -- -बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चारघाट गांव में मंगलवार की सुबह घटना -जख्मी अधेड़ का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चारघाट गांव में मंगलवार की सुबह धान काटने के विवाद में एक शख्स की ओर से अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसने बड़े भाई के दाहिने पंजरी और बाएं साइड पीठ में चाकू घोप दिया। इसमें उसका बड़े भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी चारघाट गांव निवासी देवी दयाल यादव के 50 वर्षीय पुत्र सूरज यादव हैं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की। जख्मी सूरज यादव ने बताया कि उन्होंने छोटे सुरेश यादव के साथ मिलकर अपने खेत में धान रोपा है, जबकि एक छोटे भाई राज...