चतरा, नवम्बर 13 -- सिमरिया प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर लोबगा सड़क में बुधवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस घटना में दस मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में लोबगा गांव निवासी जगनिया देवी, यशोदा देवी, जेठानी देवी, खुशबू देवी, पूनम कुमारी, मंगरी देवी, मनीषा कुमारी, उर्मिला देवी, धनेश्वरी देवी और इचाक खुर्द गांव निवासी सीमा कुमारी शामिल है। घटनास्थल से सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल जेठानी देवी, पूनम कुमारी, मनीषा कुमारी, उर्मिला देवी, धनेश्वरी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सभी मजदूर अपने घर से पिकअप वैन में सवार होकर धान काटने के लिए सिमरिया आ रहे थे। इस दौर...