गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल एकला नंबर दो गांव में गुरुवार की दोपहर खेत में धान काटते समय एक राजगीर मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जवाहिर निषाद (50) पुत्र सुन्नर निषाद, निवासी जंगल एकला नंबर दो, टोला बेनीगंज के रूप में हुई है। वह राजगीरी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया गया कि वह गुरुवार सुबह अपनी पत्नी और बेटी के साथ गांव के समीप स्थित खुटहन (सराय गुलरिहा) पावर हाउस के पास धान काटने गया था। खेत के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरा है। धान काटते समय पास के पोल में लगे स्टे तार के संपर्क में आने से जवाहिर करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर गिर पड़ा। पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट...