मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। मझौली-चोरौत एनएच 527 सी पर तमोलिया में बुधवार की रात बेकाबू कार ने किसान को कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सीने और गर्दन की हड्डी टूट गई। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया। वहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मझौली पंचायत के तमोलिया निवासी सुबोध राय का 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार था। पंकज अपने खेत से धान की कटनी कर लौट रहा था। कार कटरा की ओर से आ रही थी। हादसे के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया। सरपंच नीलू देवी के पति शशिभूषण राय ने बताया कि पंकज के पिता सुबोध राय छोटे किसान हैं। पंकज अपने ही खेत में धान की कटनी कर घर लौट रहा था। दूसरे के खेत में भी मजदूरी करत...