फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता।फसल अवशेष जलाने पर सख्ती के साथ हार्वेस्टर मशीनों पर भी विभाग निगाहे टेढ़ी किए है। तहसील सदर में दो हार्वेस्टर बगैर एसएमएस लगाए धान की कटाई में जुटे पाए गए। अफसरों ने दोनो हार्वेस्टर पर सीज की कार्रवाई की। इसके साथ ही किसानों को पराली न जलाने की अपील की। ताकि वातावरण को शुद्ध बनाया जा सके। रविवार को तहसील सदर में धान की कटाई में दो कम्बाइन हार्वेस्टर मशीनें जुटी थी। मशीन मालिकों के द्वारा बगैर एसएमएस लगाए फसल कटाई कराई जा रही थी। कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और दोनो हार्वेस्टर मशीनों को सीज कर दिया गया। इसके साथ ही हार्वेस्टर मालिकों को बगैर एसएमएस लगाए फसल कटाई में पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि फसल अवशेष को जलाने के प्रति जागरुक किया...