लखनऊ, नवम्बर 4 -- पारा के खुशहालगंज में मंगलवार को खेत में धान की कटाई करा रहे किसान व वहीं मौजूद युवक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। किसान ने दो युवकों पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया, वहीं दूसरे पक्ष के युवक की मां ने डंडे व पत्थर से हमला कर दांत तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में विवाद को लेकर जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पारा इलाके के खुशहाल गंज निवासी शादाब के मुताबिक वह मंगलवार को खेत में धन की कटाई करवा रहा था। तभी एक युवक खेत के पास बाग में खड़ा था। यहां कैसे खड़े हो यह पूछने पर युवक ने अपने साथी को बुला लिया। आरोप है कि साथी ने गोली चला दी, जो मिस फायर हो गई। आरोप है कि मिस फायर होने पर वह जान बचाकर भागा तो दूसरा फायर कर द...