घाटशिला, दिसम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला अनुमंडल में धान की कटाई अंतिम चरण में है। किसान धान को तैयार कर घर में ला रहे हैं, लेकिन अभी तक लैंपस के नहीं खुलने के कारण धान को गांव में घूमने वाले बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं। सरकार की ओर से घोषित दर 24.50 रुपये की जगह गांव में बिचौलियों के हाथ धान बेचने के बाद उन्हें मात्र 14 से 15 रुपये ही मिल रहे हैं, वह भी उच्च कोटि के धान का। अच्छे धान की क्वालिटी खराब बताकर किसान से 11 से 12 रुपये किलो ले रहे हैं। दूसरी किस्त मिलने में लग जाते हैं छह माह : किसान किसानों ने कहा कि धान बेचने को लेकर वह घाटशिला लैंपस गये थे, लेकिन लैंपस में बताया गया कि लैंपस 15 दिसंबर के बाद ही खुल सकता है। अभी पैसे की सख्त जरूरत है। बिचौलियों के हाथों धान बेचने पर भले कम पैसे मिलते हैं, ल...