भभुआ, नवम्बर 22 -- हार्वेस्टर नहीं जाने से कटनी में हो रही देर, गेहूं की बुआई भी बाधित रबी फसल की बुआई में हो रही देर से किसानों की बढ़ने लगी चिंता (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर भाग के खेतों में धान की फसल तैयार है। लेकिन, खेत की मिट्टी गिली रहने से उसकी कटनी करने में देर हो रही है। क्योंकि गिली मिट्टी वाले खेत में हार्वेस्टर ले जाने से चालक इंकार कर रहे हैं। हार्वेस्टर चालक सरदार हरविंद सिंह ने कहा कि वाहन भाड़ी है। गिली मिट्टी वाले खेत में उसे ले जाने पर उसका चक्का उसमें फंस जाएगा। तब हार्वेस्टर को खेत से निकालने में दिक्कत होगी। इसलिए हमलोग गिला खेत के धान की कटनी नहीं कर रहे हैं। किसान धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नवंबर माह के अंत में चार दिनों तक बारिश हुई थी। उसका पानी खेत में भर गया। पानी निकाला भी गया। लेकिन...