जामताड़ा, दिसम्बर 11 -- धान कटनी में देरी से प्रभावित रवि फसल की बुवाई, किसानों को दलहन-तिलहन पर जोर जामताड़ा,प्रतिनिधि। इस वर्ष धान कटनी में विलंब के कारण रवि फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है। जिले में अब तक लगभग 60 प्रतिशत किसानों ने ही रवि फसल की बुवाई की है। कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष रवि फसल के सीजन में कुल 47,900 हेक्टेयर में खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को लैंपस के माध्यम से बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लेकिन समय पर धान कटनी न होने के कारण लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा आ रही है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस साल 8,600 हेक्टेयर में गेहूं, 22,600 हेक्टेयर में सरसों, 1,500 हेक्टेयर में पक्की फसल और 7,500 हेक्टेयर में चना की खेती का लक्ष्य रखा गया था। बीज की मांग की गई है, लेकिन धान कटनी में देरी के चलते रवि फसल की बुवाई प्रभावि...