सीवान, अक्टूबर 8 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। एक तरफ बारिश से धान को फायदा की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन, अधिक बारिश होने से इसका असर फसलों पर काफी बुरा पड़ा हुआ है और किसानों को भारी नुकसान हुआ है कई एकड़ तो पका हुआ धान का बाली पानी में डूब गया।तो मक्का की कटाई करने के बाद इकठ्ठा किया गया फसल भी दो दिनों में सड़ कर बर्बाद हो गया और मक्के फिर से जम गए। जिससे किसानों को भारी क्षति हुई है। सावना, हरपुर, जोगापुर कोठी, ज्ञानी मोड़, लकड़ी दरगाह, कैलगढ़, रोहड़ा सहित अन्य गांवों में धान की फसल तो डूमबा ही गया है वही कई एकड़ में लगे सब्जी भी पानी से डब्बे बर्बाद हो गए। जिससे किसानों को दुख का पहाड़ टूट गया है। किसान आनंद कुमार, मेराज अहमद, इमरान अहमद, बिट्टू कुमार, अर्जुन प्रसाद, जेपी गौतम सहित अन्य किसानों का कहना है कि काफी अधिक लगात से धान और सब...