औरैया, नवम्बर 7 -- जिले के विभिन्न ब्लॉकों में फसलों पर कीट और रोगों का सर्वेक्षण कृषि विभाग की टीमों द्वारा किया गया है। सर्वेक्षण में हाल ही में हुई अधिक वर्षा का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा गया है। टीमों ने बताया कि धान की फसल में भूरा फुदका, पत्ती लपेटक सूड़ी और कुछ स्थानों पर कण्युआ रोग का प्रकोप न्यून स्तर पर पाया गया है। इसके अलावा दलहनी फसलों में भी कीटों की सक्रियता दर्ज की गई है। मूंग और उर्द की फसलों में फलीछेदक कीट का प्रकोप देखा गया, जबकि अरहर की फसल में पत्ती लपेटक कीट के असर की पुष्टि हुई है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर फसलों का निरीक्षण करते रहें और प्रकोप की स्थिति में विभाग द्वारा सुझाए गए जैविक या रासायनिक उपायों का प्रयोग करें। साथ ही मौसम की स्थिति को देखते हुए सिंचाई और दवा छिड़काव में सावधानी ...