सीवान, नवम्बर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। धान की सीएमआर आपूर्ति में लगातार हो रही लापरवाही को लेकर सहकारिता विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सीवान जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35 पैक्स समितियों को राइस मिलों को धान उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सभी समितियों के संचालन के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। यह कार्रवाई सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मशरूक आलम द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार की रिपोर्ट पर की गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि संबंधित समितियों ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत किसानों से धान की अधिप्राप्ति तो की, लेकिन उसके अनुपात में राइस मिलरों को शत-प्रतिशत धान की आपूर्ति नहीं की। इन समितियों पर गिरी गाज निलंबित समितियों में सीवान सदर प्रखंड की कर्णपुरा पैक्स, आंदर ...