नवादा, जुलाई 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता धान आच्छादन के साथ ही डीएपी और एपीएस के लिए खींचतान शुरू हो गयी है। बिचड़ा बुआई से निपट जाने के बाद अब जिले भर में धान आच्छादन का कार्य शुरू हो गया। इसके लिए किसानें को डीएपी और एपीएस मिक्सचर की जरूरत बड़े पैमाने पर पड़ती है। इसको लेकर किसानों की भागदौड़ शुरू हो गयी है। जैसे ही सूचना मिली कि लम्बे अंतराल के बाद तीनों बिस्कोमान में खाद का लॉट पहुंच गया है, तो किसानों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। मंगलवार को पहले ही दिन बिस्कोमान में आधा लॉट खाद बिक गए, जबकि अभी किसान लगातार उमड़ रहे हैं। हालात यह बन गए हैं कि अगले एक दिन के बाद ही किसानों को खुले बाजार से खाद खरीदने की नौबत आ जाएगी। नवादा बिस्कोमान के सहायक गोदाम प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि 50 एमटी डीएपी यानी 1000 बैग, 25 एमटी एपीएस यानी 5...