जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- धान अधिप्राप्त योजना के वृहत प्रचार हेतु जागरूकता रथ को डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जामताड़ा,प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर से गुरुवार को धान अधिप्राप्ति योजना के वृहत प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया। डीडीसी निरंजन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी ने दो जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि यह जागरूकता रथ खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत संचालित धान अधिप्राप्ति अभियान के संबंध में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से रवाना किया जा रहा है। सभी अवगत है कि धान अधिप्राप्ति का कार्य विगत 15 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है। किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपए एमएसपी का भुगतान एकमुश्त एवं समयबद्ध तरीके से किया जा ...