पलामू, दिसम्बर 4 -- धान अधिप्राप्ति से संबंधित स्टेक होल्डरों को दिया गया प्रशिक्षण मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के तत्वावधान में बुधवार को पंडित दीनदयाल नगर भवन परिसर में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर धान अधिप्राप्ति कार्य से संबंधित सभी स्टेक होल्डरों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, ललित कुमार, जागो महतो आदि के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया। प्रशिक्षण में शामिल स्टेक होल्डरों को रांची से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। स्टेक होल्डरों को किसानों से धान प्राप्ति करने, किसानों का ई-उपार्जन पर रजिस्ट्रेशन कराने, किसानों से धान ल...