सहरसा, दिसम्बर 31 -- कहरा, एक संवाददाता। मुरली बसंतपुर पंचायत में किसानों का धान अधिप्राप्ति कार्य बन्द है। विभागीय पदाधिकारी द्वारा अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने से धान अधिप्राप्ति का कार्य वाधित हो कर रह जाने से किसान परेशान है। इस कारण पंचायत क्षेत्र के किसान सरकारी समर्थन मुल्य के बदले बिचौलिए के हाथों कम दामों में धान बेचने को मजबूर है।यह बतादें कि पैक्स अध्यक्ष अनिल महतों सहित अन्य के बिरुद्ध एक महादलित मजदूर को मजदूरी मांगने पर बांध कर पीटने के बाद पीड़ित मजदूर के मां के आवेदन पर एसटीएससी थाना में पेक्स अध्यक्ष अनिल महतों एवं प्रबंधक सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पैक्स अध्यक्ष अनिल महतों सहित अन्य सभी अभियुक्त फरार है। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं बीस...