धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को जागरूक करना आवश्यक है। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में प्रति क्विंटल धान के लिए 2450 रुपए (बोनस सहित) एक मुश्त भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जाएगा। ई-उपार्जन मोबाइल एप्लीकेशन से किसान स्वयं पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग और भुगतान की स्थिति देख सकते हैं। सभी केंद्रों पर 4G ई-पोस डिवाइस से बायोमीट्रिक सत्यापन कर सुरक्षित लेनदेन सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी किसानों को अपना धान सीधे सरकारी अधिप्राप्ति केंद्रों पर बेचने का आग्रह किया है। उन्होंने किसानों को बि...