मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधुबनी,निज संवाददाता। जिले में धान अधिप्राप्ति में 86 लाख से अधिक के गबन मामले में डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर दो पैक्स पर कार्रवाई की गई है। दोनों पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहकारिता विभाग द्वारा नियमित रूप से जांच व भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति में धान अधिप्राप्ति से संबंधित भंडारण एवं वितरण की भौतिक जांच की गई। जांच के दौरान बिशनपुर एवं बरुआरा पंचायत में वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया। डीएम के निर्देश पर पैक्स का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है । बिशनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार यादव एवं पैक्स प्रबंधक लोकेश नाथ ठाकुर से संबंधित जांच किया गया। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मधेपुर की जांच के दौरान इस पैक्स गोदाम का भौत...