पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला सहकारिता कार्यालय में जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिले के विभिन्न लैंप्स के सदस्य सचिव मौजूद रहे। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने धान की अधिप्राप्ति के सभी चरणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति में किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए सदस्य सचिवों को समय पर अधिप्राप्ति, किसानों से पारदर्शी लेन-देन, गुणवत्ता सुनिश्चित करना और सरकारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि अधिप्राप्ति के दौरान खरीद प्रक्रिया को सरल और सुचारू बनाने के लिए हर लैंप्स को अपने क्षेत्र में कार्य योजना तैयार करनी होगी। उन्होंने सदस्य सचिवों को भंडारण व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन और वितरण प्रण...