चतरा, नवम्बर 20 -- चतरा संवाददाता धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और तकनीक संचालित बनाने की दिशा में चतरा जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए लोकसेतु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रणाली लागू की है। अब जिले के सभी पैक्स, व्यापार मंडल, एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन), ग्रेन गोला, कृषक सेवा सहकारी समितियां तथा बाजार समितियां धान अधिप्राप्ति केंद्रों के लिए अपना आवेदन सीधे इसी पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से धान अधिप्राप्ति केंद्र के इच्छुक समितियां आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं। संबंधित संस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि आवेदन के परीक्षण और...