हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता के साथ पूरी करने की पहल में जुट गया है। इस दौरान किसान हितैषी दृष्टिकोण के धान अधिप्राप्ति कार्य को संचालित किए जाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। धान के उठाव में परेशानी, भुगतान में विलंब एवं अन्य व्यवहारिक कठिनाईयों को लेकर कृषकों से प्राप्त शिकायतों को जिला प्रशासन ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। निदान पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में तेजी लाने और किसानों की समसयाओं को दूर करने के लिए जिला अंतर्गत सभी संबंधित विभागों एवं उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में पैक्सों, पंजीकृत राईस ...