कटिहार, जनवरी 16 -- धान अधिप्राप्ति में आधा भी नहीं पहुंच पाया कटिहार धान अधिप्राप्ति में आधा भी नहीं पहुंच पाया कटिहार 92200 एमटी के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 44690 एमटी खरीद सिर्फ 48.46 फ़ीसदी ही हुई है धान की अधिप्राप्ति कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति की रफ्तार उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पा रही है। जिले को इस वर्ष कुल 92 हजार 200 मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य मिला है, लेकिन 15 जनवरी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक सिर्फ 44 हजार 690 मैट्रिक टन धान की ही खरीद हो सकी है। यह कुल लक्ष्य का मात्र 48.46 प्रतिशत है, यानी आधा लक्ष्य भी अभी पूरा नहीं हो पाया है। ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट पर नजर डालें तो जिले के विभिन्न प्रखंडों में पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से धान की खरीद ...