बेगुसराय, दिसम्बर 9 -- नावकोठी, निज संवाददाता। धान अधिप्राप्ति विपणन वर्ष 2025-2026 को लेकर नावकोठी प्रखंड में पैक्स द्वारा मिलर्स के साथ टैगिंग को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। पैक्स अध्यक्षों में रणवीर कुमार, राजेश कुमार राय आदि ने बताया कि पिछले चार वर्षों से मेसर्स कृष्णा राइस मिल, देवना के साथ अधिप्राप्ति का कार्य कर रहे हैं। मिलर स्थानीय है तथा पैक्सों से समन्वय सहज और सटीक बैठता है। ज्ञात हो कि नावकोठी प्रखंड में कुल नौ पैक्सों का चयन इस वर्ष धान अधिप्राप्ति के लिए किया गया है। इनमें से पहसारा पश्चिम, महेशवाड़ा, डफरपुर और रजाकपुर पैक्स ने अपने प्रस्ताव में मेसर्स कृष्णा राइस मिल, देवना के साथ टैगिंग हेतु आवेदन जिला सहकारिता अधिकारी को भेजा है जबकि अन्य पाच पैक्सों हसनपुर बागर, नावकोठी, समसा, विष्णुपुर और पहसारा पूर्वी ने मेसर्स वैद...