नवादा, नवम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी पैक्स अध्यक्षों व मिल संचालकों से विस्तृत चर्चा करते हुए धान अधिप्राप्ति से जुड़ी समस्याओं एवं आवश्यक सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस वर्ष जारी लक्ष्य के अनुरूप जिले में अधिकतम मात्रा में धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को उचित एवं लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर की गुणवत्ता पूर्व वर्ष की भांति उच्च स्तर पर...