लखीसराय, जनवरी 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार की देर संध्या बिहार सरकार के सहकारिता विभाग सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार के द्वारा लखीसराय सर्किट हाउस में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र सहित सहकारिता विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में जिला के नोडल पदाधिकारी अपर निबंधक प्रशासन सहयोग समितियां, बिहार, पटना, संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां भागलपुर-सह-मुंगेर प्रमंडल प्रशासनिक एवं अंकेक्षण प्रबंध निदेशक, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा दी मुंगेर, जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रतिनिधि एवं निदेशक आलोक कुमार भी बैठक में मौजूद थे। सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिक...