कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि कोडरमा जिले के छह प्रखंडों में संचालित कुल 32 धान अधिप्राप्ति केंद्रों (पैक्स/एफपीओ) पर निबंधित किसानों से Rs.2450 प्रति क्विंटल (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की दर से धान की खरीद प्रारंभ हो चुकी है। उपायुक्त ने किसान भाइयों से अपील की कि वे अपने नजदीकी पैक्स की जानकारी पंचायत सचिव, मुखिया अथवा प्रचार-प्रसार माध्यमों से प्राप्त कर शीघ्र निबंधन कराएं। उपायुक्त ने बताया कि किसान अपना निबंधन ऑनलाइन माध्यम, प्रखंड कार्यालय अथवा जिला आपूर्ति कार्यालय में जाकर करा सकते हैं। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि धान अध...