चतरा, दिसम्बर 18 -- चतरा संवाददाता धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरूवार को सिविल सर्जन कार्यालय चतरा परिसर से जिला आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रचार-प्रसार वाहन को डीसी कीर्तिश्री जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसानों को सरकारी निर्धारित व्यवस्था के तहत धान अधिप्राप्ति का लाभ मिल सके, इसके लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चतरा जिले में चिन्हित 28 धान अधिप्राप्ति केंद्र एवं 5 एफपीओ, अर्थात कुल 33 केंद्रों के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की कार्रवाई संचालित की जा रही है। प्रचार-प्रसार वाहन जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर किसानों को धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजो...