बोकारो, दिसम्बर 16 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। चास प्रखण्ड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की बैठक सोमवार को संथालडीह मोड़ में आयोजित की गई। बैठक में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसान सीधे तौर पर समिति से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। वहीं चालू धान खरीद सीजन को देखते हुए धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन बड़े पैमाने पर कराने पर जोर दिया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया निबंधन समिति के माध्यम से कराने से किसानों को धान क्रय प्रक्रिया में सहूलियत होगी और उन्हें समय पर उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष ज्योत...