सहरसा, सितम्बर 14 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों से की गई धान अधिप्राप्ति के विरुद्ध 7 लाॅट सीएमआर अवशेष रह गया है। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा प्रमण्डल स्तरीय विभागीय समीक्षात्मक बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह द्वारा जिले में शत् प्रतिशत सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किए जाने के संबंध में आश्वासन दिया गया। पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना, राज्य योजना मद से गोदाम निर्माण की योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र की स्थापना, एफपीओ की वर्तमान गतिविधियाँ, बकड़ी पालक सहयोग समिति का गठन, मखाना सोसाईटी का गठन, जिले में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की स्थापना के संबंध में की गई कार्रवाई आदि के संबंध में विशद समीक्षा की गई। जिलान्तर्गत विभागीय योजनाओं की प्रगति पर म...