जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- अबतक जिले में 319 किसानों से 2193 एमटी धान की हुई खरीदारी -जिला टास्क फोर्स की बैठक में सहकारिता अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। धान अधिप्राप्ति को ले गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक में गुरुवार को जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खरीदी गई धान का किसानों को हर हाल में 46 घंटे में भुगतान सुनिश्चत करें। अबतक जिले में मात्र 319 किसानों से 2193. 916 एमटी धान का क्रय किया गया है। वहीं जिले में 19715 किसान निबंधित हैं, जिसमें 10191 रैयती किसान तथा 9524 गैर रैयती किसान शामिल हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 88 पैक्स एवं नगर पंचायत में पांच पैक्स एवं सात व्यापार मंडलों को धान अधिप्...