जामताड़ा, दिसम्बर 27 -- धान अधिप्राप्ति केन्द्र/12 दिनों में 24 हजार क्विंटल धान की खरीद, किसानों के बीच लगभग 02 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान -धान अधिप्राप्ति योजना के तहत भुगतान के मामले में जामताड़ा जिला राज्य में अव्वल। जामताड़ा,प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदारी को लेकर आपूर्ति विभाग की ओर से प्रयास तेज हो गई है। जिलेभर में लगभग 5700 किसान निबंधित है। नए किसानों के निबंधन की प्रक्रिया जारी है। वहीं जिला में चयनित 28 लैंपस के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी और किसानों का भुगतान शुरू हो गया है। 15 दिसंबर को धान अधिप्राप्ति अभियान की शुरुआत हुई थी। 12 दिनों में जामताड़ा जिला में लगभग 300 से अधिक किसानों ने 24000 क्विंटल धान की खरीदरी की गई है। वही किसानों के बीच राज्य सरकार से आवंटित 02 कर...