रामगढ़, दिसम्बर 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर स्थित चिकोर के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं चालू नहीं हुआ, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। यदि जिला प्रशासन ने शीघ्र इस दिशा में पहल नहीं की तो वे क्रमवार आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। धान अधिप्राप्ति केंद्र चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वालों में देवानंद महतो, भोला कुशवाहा, पंकज महतो, सूरजदेव महतो, श्याम महतो, पंचम महतो, बालेश्वर महतो, हरिनाथ महतो, सत्यनारायण महतो, नारायण दांगी, विशंभर महतो, देवराज महतो, महेश, मोतीलाल, लखन, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, टिंकू आदि ग्रामीण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...