पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़िया। बहुउद्देशीय सहकारिता कार्यालय पाकुड़िया में सोमवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य पाकुड़िया सहित सहकारिता पदाधिकारी, लैंप्स सचिव,जनसेवक एवं दर्जनों किसान मौजूद थे। मौके पर निबंधित किसान श्यामसुंदर भगत सहित कई अन्य किसानों ने 20 क्विंटल से अधिक धान का बिक्री किया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि आज से प्रखंड के सभी तीनों लैंप्स कार्यालय स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र में 2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीददारी का शुभारंभ हो गया है। जो भी निबंधित किसान हैं वो अपने खेतों पर मेहनत से उगाए गए धान की फसल को अन्यत्र ओने-पौने दाम पर नहीं बेचकर सीधे लैंप्स धान अधिप्राप्...